पुलिस का कड़ा एक्शन: भीमताल के ‘द पाम रिजॉर्ट’ में महिलाओं समेत 27 लोगों पर कार्यवाही video

ख़बर शेयर करें -

भीमताल स्थित ‘द पाम रिजॉर्ट’ में रात के समय तेज आवाज़ों और शोर शराबे की सूचना मिलने पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया। यह शोर-शराबा और उत्पात उस क्षेत्र के आसपास के आवासीय परिवारों और छात्रों की बोर्ड परीक्षा की तैयारी में विघ्न डाल रहा था।

5 मार्च 2025 को प्राप्त सूचना के बाद, एसएसपी नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक संयुक्त टीम का गठन किया, जिसमें एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एसओजी और अन्य विभागों की टीम शामिल थी। टीम ने क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के नेतृत्व में रिजॉर्ट में दबिश दी और पाया कि ओम साईं कैमिकल कंपनी मेरठ द्वारा आयोजित समारोह में 32 लोग (26 पुरुष और 6 महिलाएं) मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में इस तिथि को मनायी जाएगी होली, सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय

यहां, अत्यधिक शोर-शराबा किया जा रहा था, जिसके चलते थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा ने मौके पर ही सभी 26 व्यक्तियों पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत 250 रुपये का चालान किया, साथ ही रिजॉर्ट प्रबंधक के खिलाफ 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया। कुल 6,500 रुपये का संयोजन शुल्क वसूल किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मेयर गजराज बिष्ट ने अपने घर पर लगवाया स्मार्ट मीटर, विपक्ष पर साधा निशाना

रिजॉर्ट में मौजूद सभी लोगों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, अन्यथा कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नैनीताल पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में आकस्मिक चेकिंग अभियान जारी रखा गया है।

Ad