आज पैरो में पड़ने वाले उपनल कर्मी चुनाव में सबक सिखायंगे -सुमित

ख़बर शेयर करें -
      •  पब्लिसिटी कमेटी के अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुमित ह्रदयेश ने एक बयान जारी करते हुए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है उन्होने कहा कि सुशील तिवारी हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के पैरों में गिरकर उपनलकर्मी महिला द्वारा अपनी पीड़ा बया करना साफ दर्शाता है कि भाजपा सरकार और इसके नेताओं ने उपनल कर्मियों के साथ किस प्रकार से पूरे 5 साल छल किया और अनेको मानसिक यातनाएं दी।
        उपनल कर्मचारी और परिवार आगामी विधानसभा चुनाव मे अपने वोट से अपनी इस पीड़ा का मुंहतोड़ जवाब अवश्य देंगे।
        ग्रेड पे के मामले में पुलिस कर्मियों के साथ मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी ने जो वादाखिलाफी की है एक जनप्रतिनिधि के रूप में उनकी बड़ी हार है। पुलिस कर्मी और परिवार उनको कभी माफ नहीं करेंगे।
        प्रदेश के विकास के हर मोर्चे में डबल इंजन भाजपा सरकार पूर्ण रूप से फेल रही है। जनता माफ नही करेगी और उत्तराखंड से भाजपा को इस बार जरूर साफ करेगी।
यह भी पढ़ें 👉  बिजली की चोरी रोकने के लिए लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर, इसी महीने से शुरू होगा कामः IAS दीपक रावत

सुमित हृदयेश।

Ad