पर्यटन सीजनः नैनीताल में सैलानियों को मिलेगी चाक चौबंद व्यवस्था, DIG ने मातहतों को दिए ये निर्देश

नैनीताल। आगामी पर्यटन सीजन को देखते हुए डीआईजी नीलेश आनन्द भरने ने तल्लीताल पुलिस लाइन में ज़िले के सभी पुलिस अधिकारियों क्षेत्राधिकारी पुलिसकर्मियों, होटल व्यवसायियों, टैक्सी यूनियन, नाव चालक व पर्यटन से जुड़े अन्य लोगों के साथ बैठक का आयोजन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बुधवार को बैठक कर डीआईजी नीलेश आंनद भरने ने कहा कि बीते दो वर्ष से कोविड के बाद अब स्थिति पटरी पर लौटी है वही पर्यटन सीजन भी इस बार काफी अच्छा होने की संभावना है। जिसके लिए पुलिस कर्मियों को चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है।
इसके साथ ही पर्यटन व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलाने के लिए अतिरिक्त पुलिस पफोर्स भी मंगाई गई है साथ ही जिलाधिकारी से होमगार्ड व पीआरडी की भी तैनाती करने की मांग की है, साथ ही अतिरिक्त वाकी टाकी का प्रयोग कर बेहतर यातायात व्यवस्था बनाये जाने के निर्देश दिए। वही डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों, क्षेत्राधिकारी व पुलिसकर्मियों ने निर्देशित करते हुए कहा कि पर्यटन सीजन के दौरान यातायात व्यवस्थाएं इस कदर चाक चौबंद की जाए कि पर्यटन से जुड़े कारोबारियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो साथ ही स्थानीय लोगों को भी जाम से परेशान न होना पड़े। वही निर्देश दिए कि सीजन के दौरान डीएसए पार्किंग में केवल पर्यटकों के वाहन ही पार्क किए जाएंगे और स्थानीय लोग अपने वाहन सूखाताल पार्किंग में पार्क करेंगे। कहा कि सीजन के दौरान होटल व्यवसायी व टैक्सी यूनियन के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए ब्रॉडकास्ट व व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाने के निर्देश दिए।


