नैनीताल में कॉलगर्ल के लिए टूरिस्ट गाइड से भिड़े पर्यटक, पुलिस को भनक लगते ही हुए फरार

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। कॉलगर्ल को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। नैनीताल पहुंचे पर्यटकों ने टूरिस्ट गाइड से कॉलगर्ल की मांग की तो विवाद हो गया और मामला मारपीट तक जा पहुंचा। मामला आगे बढ़ता देख पर्यटक रातो रात ही फरार हो गए। जानकारी के अनुसार लखनऊ निवासी पर्यटक बुधवार को नैनीताल घूमने पहुंचे थे। गाइड ने पर्यटक को मालरोड के एक होटल में ठहराया था। इस दौरान पर्यटकों ने गाइड से कॉल गर्ल की मांग करने लगे तो गाइड ने मना कर उन को फटकार लगाई तो पर्यटक लड़ाई झगड़े में उतारू हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-बदले गए कोतवाल, बनभूलपुरा में इन्हें मिली नवीन तैनाती, पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल....लिस्ट देखिये

 

इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। कहासुनी बढ़ी तो पर्यटकों ने गाइड के साथ मारपीट तक कर दी। जिसके बाद गाइड ने अपने साथियों को मौके पर बुलाकर पर्यटको पर हाथ सापफ कर दिए। जब बात पुलिस के पास पहुंचने की आई तो पर्यटक होटल छोड़कर फरार हो गए। पुलिस के मौके पर पहुंचने तक दोनों पक्ष मौके से पफरार हो गए थे। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि मामला थाने तक नहीं पहुंचा।

Ad