रामनगर से लौट रहे पर्यटकों की कार पेड़ से टकराकर खेत में पलटी, कई घायल

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। रामनगर से लौट रहे पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर धान के खेत में पलट गई। हादसे में कार में सवार दो युवतियां सहित सात लोग घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे का कारण कार का तेज रफ्तार होना बताया जा रहा है। गाजियाबाद निवासी हार्दिक पाठक अपने दोस्तों आदर्श त्यागी, सुमित त्यागी, आकृति गोयल, शैलजा शर्मा, अर्पित त्यागी व रिषभ शर्मा के साथ कार से उत्तराखंड स्थित पर्यटन स्थल घूमने के लिए आये थे।

यह भी पढ़ें 👉  उस बस चालक पर मुकदमा दर्ज करा है पुलिस ने, जो उसी हादसे में मारा गया, गाड़ी मालिक का पता नहीं

रामनगर से लौटते समय पर्यटकों की कार ग्राम पसियापुरा के समीप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई और सड़क से 200 मीटर दूर धान के खेत में जाकर पलट गई। चीख पुकार की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने कार में फंसे लोगों को कार से बाहर निकाला। राहगीरों के सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। पूछताछ से पता चला कि कार अर्पित चला रहा था। कार की रफ्तार काफी तेज बताई जा रही है। घायलों में दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के दौरान क्षतिग्रस्त कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

Ad