अतिक्रमण और भारी आर्थिक जुर्माने पर भड़के व्यापारी, एसपी को सुनाई पीड़ा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों पर लगाए जा रहे भारी आर्थिक जुर्माने से व्यापारी उखड़ गए हैं। गुस्साए व्यापारियों ने एसपी सिटी हरवंश सिंह का घेराव कर नाराजगी जाहिर कर व्यापारियों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। सोमवार को देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह चड्ढा एवं महानगर अध्यक्ष गोविंद बगड़वाल के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल एसपी सिटी हरबंस सिंह से मिला और पुलिस प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों के 10 हजार और 15 हजार का चालान काटने पर रोष जाहिर किया। व्यापारी नेताओं का कहना था कि व्यापार मंडल अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोधी नहीं है लेकिन भारी-भरकम जुर्माना लगाना भी ठीक नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani---बैंकट हॉल वाले ध्यान दें, मनमानी नहीं चलेगी, नोटिस के साथ पुलिस की चेतावनी

उन्होंने कहा कि कोरोना काल से ही व्यापार में मंदी का दौर चल रहा है जिससे व्यापारियों को अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। अधिकांश व्यापारी कर्ज़े में दबे हुए हैं, दूसरी ओर पुलिस प्रशासन द्वारा लगाए जा रहे भारी-भरकम जुर्माने को वह कैसे अदा करेंगे। व्यापारी नेताओं ने एसपी सिटी से अनुरोध किया कि प्रथम बार में चालान की धनराशि को काफी कम किया जाए। उसके बाद भी यदि उस व्यापारी का चालान करना पड़े तो प्रथम बार से कुछ अधिक का चालान किया जाए। एसपी सिटी ने व्यापारी नेताओं को आश्वासन दिया कि उनकी मांग पर गौर किया जाएगा। एसपी सिटी से मिलने वालों में राजीव जयसवाल, मुकेश ढींगरा, रविंद्र बाली, जसविंदर भसीन, मनीष वर्मा, महेश आहूजा, दीपक जैन, तारा दुम्का, शिवम खंडेलवाल, अमित जैन आदि शामिल थे।

Ad