तमिलनाडु में रथयात्रा के दौरान दर्दनाक हादसा, 10 लोगों की मौत

तमिल नाडु (Tamil Nadu) के तंजावुर जिले एक रथ यात्रा निकालने के दौरान 11 लोगों की मौत हो गई। तिरुचिरापल्ली के पुलिस महानिरीक्षक वी बालकृष्णन ने बताया कि तंजावुर जिले में बुधवार सुबह एक रथ यात्रा के दौरान बिजली का तार रथ के संपर्क में आ गया, जिसके बाद अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है और 15 अन्य घायल हो गए। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जानकारी के अनुसार कालीमेडु नाम के गांव में ये हादसा हुआ है। सेंट्रल जोन तिरुचिरापल्ली आईजीपी वी बालकृष्णन और तंजावुर एसपी रावली प्रिया ने तंजावुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का दौरा किया, जहां घायल मरीजों को भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर शोक व्यक्त किया है।
