दुखद: हल्द्वानी का युवक अल्मोड़ा में डूबा मौत परिवार में कोहराम

आज़ाद क़लम :- थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ मंहत से मिली जानकारी अनुसार मृतक पारस अधिकारी उम्र 22 वर्ष पुत्र लाल सिंह हाल निवास कुसुमखेड़ा हल्द्वानी विगत सोमवार की शाम रिठाचौड़ा निवासी अपने दोस्त योगेश जोशी के साथ यहां आया था। वहां आज सुबह दोनों दोस्त सहित तीन लोग अगनेरी मंदिर रामगंगा नदी के पास नहाने गए। इस बीच पारस डूब गया।
बताया जा रहा है कि उसके दोस्त ने उसको बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन वह उसको नहीं बचा पाया। बाद में लोगों ने उसके शव को निकाला। वही शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया है। बताया जाता है मृतक के पिता हल्द्वानी में ऑटो चलाते हैं। मृतक मूल रूप से रानीखेत का रहने वाला बताया जा रहा है।
