हल्द्वानी सीओ नितिन लोहनी समेत चार पुलिस अफसरों का ट्रांसफर

हल्द्वानी। आईजी कार्मिक डॉ. योगेंद्र रावत ने पुलिस उपाधीक्षकों के स्थानांतरण की सूची जारी कर दी है। आदेश के अनुसार जनहित और उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर चार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती दी गई है। हल्द्वानी सिटी के तेजतर्रार अधिकारी सीओ नितिन लोहनी को नई तैनाती दी गई है।
स्थानांतरण सूची इस प्रकार है-
1-जूही मनराल
वर्तमान तैनाती – हरिद्वार
नई तैनाती -अभिसूचना मुख्यालय
2.नितिन लोहानी (सीओ हल्द्वानी)
वर्तमान तैनाती – नैनीताल (हल्द्वानी क्षेत्र)
नई तैनाती – सीबीसीआइडी हल्द्वानी
3.रविकान्त सेमवाल
वर्तमान तैनाती – सचिवालय/विधानसभा सुरक्षा
नई तैनाती – नैनीताल
4.दिपेन्द्र सिंह
वर्तमान तैनाती – 40वीं वाहिनी पीएसी
नई तैनाती – हरिद्वार



