पेट दर्द से परेशान युवक ने YouTube पर देखकर खुद का ऑपरेशन कर डाला, हालत खराब

ख़बर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक युवक ने पेट दर्द से निजात पाने के लिए खुद का ऑपरेशन करने का खतरनाक कदम उठाया। 32 वर्षीय राजा, जो वृंदावन के सुनरख इलाके का निवासी है और खेती-बाड़ी करता है, ने बिना किसी मेडिकल ज्ञान के यूट्यूब वीडियो देखकर खुद पर ऑपरेशन किया। इसका परिणाम यह हुआ कि उसकी हालत गंभीर हो गई, और उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने किसी तरह उसकी जान बचाई।

राजा को लंबे समय से पेट में दर्द की शिकायत थी और उसने कई बार डॉक्टरों से इलाज करवाया, लेकिन दवाइयों से कोई फर्क नहीं पड़ा। इसके बाद उसने यूट्यूब पर सर्जरी के वीडियो देखे और खुद ही ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। राजा ने इंटरनेट पर एनेस्थीसिया इंजेक्शन और सर्जिकल ब्लेड खरीदने की जानकारी ली और घर पर ही ऑपरेशन शुरू कर दिया।

राजा ने पेट में दर्द वाली जगह पर करीब सात सेंटीमीटर का चीरा लगाया और फिर हाथ से पेट के अंदर टटोलने की कोशिश की। लेकिन जब उसे कोई स्पष्ट समस्या नहीं मिली, तो उसने खुद सुई-धागे से पेट को सिलने का प्रयास किया। जल्द ही उसकी स्थिति बिगड़ने लगी और उसने अपने भतीजे रमेश रावल को यह स्थिति बताई। भतीजे ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने आपातकालीन इलाज कर उसकी जान बचाई।

Ad Ad
Ad