पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच पर संसद में दहाड़े ओवैसी, सरकार के साथ ट्रंप को भी लपेट लिया

ख़बर शेयर करें -

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान भारत सरकार की पाकिस्तान नीति पर तीखे सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि जब भारत ने पाकिस्तान के साथ व्यापार, हवाई संपर्क और समुद्री गतिविधियां बंद कर दी हैं, तो फिर क्रिकेट मैच कैसे खेला जा रहा है?

ओवैसी ने कहा, “जब खून और पानी साथ नहीं बह सकते, तो क्रिकेट भी नहीं होना चाहिए।” उन्होंने पूछा कि क्या सरकार पहलगाम हमले में मारे गए 25 लोगों के परिजनों को फोन कर कह सकती है कि अब बदला ले लिया गया है, अब वे मैच देख सकते हैं?

यह भी पढ़ें 👉  B.Ed.---2026 से लागू होंगे 20 प्रकार के समेकित बी.एड (ITEP) कार्यक्रम

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि पाकिस्तान से चार आतंकी सीमा पार कर भारत में कैसे घुस आए जबकि देश में सेना और पैरामिलिट्री तैनात हैं। उन्होंने कहा कि अगर यह जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल या खुफिया एजेंसियों की चूक है, तो जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  Kargil Vijay Diwas: मुख्यमंत्री धामी ने दी शहीदों की श्रद्धांजलि, राज्यपाल ने भी किया वीरों को नमन

ओवैसी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब भारत एक संप्रभु देश है, तो ट्रंप भारत-पाक सीज़फायर की घोषणा कैसे कर सकते हैं?

इसके साथ ही, ओवैसी ने मांग की कि सरकार पाकिस्तान को फिर से FATF की ग्रे लिस्ट में शामिल कराने के लिए G7 देशों से बात करे।

Ad Ad
Ad