Trump के नए ऐलान ने अंतर्राष्ट्रीय हलचल मचा दी, मिडिल ईस्ट हैरान, तुरंत जवाब ईरान का आया

ख़बर शेयर करें -

वॉशिंगटन/तेहरान। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि ईरान और इजरायल के बीच पूरी तरह से सीजफायर पर सहमति बन गई है। ट्रंप के मुताबिक, यह ऐतिहासिक समझौता मिडिल ईस्ट में शांति और स्थिरता बहाल करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

डॉनल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर पोस्ट कर बताया कि सीजफायर छह घंटे के भीतर शुरू होगा। पहले ईरान इसका पालन करेगा और उसके 12 घंटे बाद इजरायल भी सैन्य कार्रवाई बंद कर देगा। इसके 24 घंटे बाद युद्ध को औपचारिक रूप से समाप्त माना जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बेकाबू हालातों के बीच नेपाल में प्रधानमंत्री केपी ओली का इस्तीफा, दुबई जाने की योजना

ट्रंप ने लिखा,
यह युद्ध वर्षों तक चल सकता था और पूरे मिडिल ईस्ट को तबाह कर सकता था, लेकिन हमने इसे रोक दिया। मैं ईरान और इजरायल की समझदारी और साहस की सराहना करता हूं। ईश्वर दुनिया को शांति का आशीर्वाद दे।

ईरान ने दी सशर्त प्रतिक्रिया
हालांकि ट्रंप की घोषणा से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मच गई है, लेकिन ईरान की ओर से अभी औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है। ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अरागची ने कहा कि अगर इजरायल सैन्य हमले बंद करता है, तो ईरान भी जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बेकाबू हालातों के बीच नेपाल में प्रधानमंत्री केपी ओली का इस्तीफा, दुबई जाने की योजना

अरागची ने एक्स पर कहा- अगर इजरायली शासन हमारे निर्धारित समय, यानी सुबह 4 बजे से हमले रोक देता है, तो ईरान की ओर से भी कोई सैन्य प्रतिक्रिया नहीं होगी। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि ईरान की ओर से युद्धविराम पर अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा।

Ad Ad
Ad