लाखों की स्मैक व एक तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस के साथ किच्छा (दरऊ) के दो आरोपियों को काठगोदाम पुलिस ने किया गिरफ्तार
एफ.आई.आर. नम्बर-* 138/2023
*धारा:-* 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट
दिनांक घटना-* 09/09/2023 समय 18.30 बजे
दिनांक सूचना -* 09/09/2023 समय 21.28
वादी-* उ0नि0 श्री मनोज कुमार थाना काठगोदाम
अभियुक्त गण:-*
1-* शावेज उर्फ समीर पुत्र असलम निवासी कसाई मोहल्ला दरउ थाना किच्छा जिला उधमसिंहनगर उम्र-25 वर्ष
*2-* सलीम पुत्र दुलाजान निवासी कसाई मोहल्ला दरउ थाना किच्छा जिला उधमसिंहनगर उम्र-22 वर्ष
*घटनास्थल-* गौलापुल से कुंवरपुर रोड पर पहला मोड वन विभाग कार्यालय के पास गौलापार काठगोदाम
*बरामदा माल-* कुल 114.90 ग्राम अवैध स्मैक (101.50 ग्राम) (13.40ग्राम) व एक तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस दोनों अभियुक्त से बरामद हुआ
श्री पंकज भट्ट,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल* के निर्देशन मे जनपद नैनीताल में स्मैक / नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में *श्री हरबन्स सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी* के निर्देशन में *थानाध्यक्ष श्री प्रमोद पाठक* के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था रोकथाम जुर्म जरायम ,अवैध मादक पदार्थ तस्करी आदि में चैकिंग करते हुये *उ0नि0 मनोज कुमार व अन्य कर्मगणों द्वारा अभियुक्तगण 1- शावेज उर्फ समीर पुत्र असलम निवासी कसाई मोहल्ला दरउ थाना किच्छा जिला उधमसिंहनगर उम्र-25 वर्ष 2- सलीम पुत्र दुलाजान निवासी कसाई मोहल्ला दरउ थाना किच्छा जिला उधमसिंहनगर उम्र-22 वर्ष* को अवैध स्मैक के साथ गौलापुल से कुंवरपुर रोड पर पहला मोड वन विभाग कार्यालय के पास गौलापार से समय 18.30 बजे गिरफ्तार किया गया , अभियुक्त शावेज उर्फ समीर के *कब्जे से 101.50 ग्राम अवैध स्मैक, व 315 वोर तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस व अभियुक्त सलीम के कब्जे से 13.40 ग्राम अवैध स्मैक कुल 114.90 ग्राम बरामद* किया गया है । पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा यह स्मैक दरऊ गाँव से बाहर यू पी बार्डर पर बगीचे में रहने वाले फरमूद व उसके लड़के अनस से लाना बताया है, और जिसे ये अभियुक्तगण बनभुलपुरा/हल्द्वानी क्षेत्र में बेचने की फिराक में थे लेकिन पकड़े गये । फरमूद का लड़का अनस भी स्मैक बेचने का काम करता है, जिसे हम ऊंचे दामों में बेचने के लिए वनभूलपुरा तथा हल्द्वानी अपनी मोटर साईकिल संख्या UK06 AR 1009 हीरो होण्डा स्पैंलेन्डर जा रहे थे शावेज ने बताया कि इस काम में भारी मुनाफा होता है इसलिए हम दोनों लालच में आकर यह कारोबार करते है पिछली बार हम यहां स्मैक बेचने आये थे तो कुछ यहां के नसेडियों ने हमें घेरकर हमसे स्मैक छीन कर भाग गये थे इसलिए इस बार मैं अपने साथ तमंचा नसेडियों को डराने के लिए लाया था *वाहन मो0सा0 संख्या UK06 AR 1009 हीरो होण्डा स्पैंलेन्डर* को अवैध मादक पदार्थ स्मैक के परिवहन में संलिप्तता में अन्तर्गत *धारा 60 NDPS ACT* कब्जे पुलिस लिया गया, अभियुक्तगणों के विरुद्ध मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*पुलिस टीम -*
*1-* उ0नि0 श्री मनोज कुमार ( चौकी इंचार्ज खेडा गौलापार काठगोदाम )
*2-* उ0नि0 श्री राजवीर सिंह नेगी ( प्रभारी एसओजी )
*3-* अ0उ0नि0 श्री दिनेश सिंह राणा ( काठगोदाम )
*4-* हे0कानि0 श्री कुन्दन कठायत (एसओजी)
*5-* हे0का0 श्री त्रिलोक सिंह (एसओजी)
*6-* कानि0 श्री भानू प्रताप (एसओजी)
*7-* कानि0श्री अनिल गिरी (एसओजी)
*8-* कानि0 श्री दिनेश नगरकोटी (एसओजी)
*9-* कानि0 श्री चन्दर सामन्त (काठगोदाम)
*10-* कानि0 श्री सुरेन्द्र सिंह ( काठगोदाम )