आईटीआई गैंग के दो और गुर्गे चढ़े पुलिस के हत्थे, अब तक दस सलाखों के पीछे
हल्द्वानी। आईटीआई गैंग के दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिनों पुलिस ने इसी गैंग के लीडर देवेन्द्र बिष्ट सहित आठ लोगों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है। पकड़े गए दो गैंग के सदस्यों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को भी सलाखों के पीछे भेज दिया। बता दें कि बीते मंगलवार को करीब पांच बजे एमबीपीजी महाविद्यालय में आईटीआई गैंग के उपद्रवी तलवार और तमंचा लहराते हुए आ धमके। उन्होंने आते ही फायरिंग शुरू कर दी और एमबीपीजी महाविद्यालय में ही बीकॉम पफाइनल के पासआउट बरेली रोड धानमिल निवासी छात्र शिवम बिष्ट को उन्होंने पकड़ कर उस पर तमंचे से फायर करने व तलवार से हमला कर घायल कर दिया था। घटना के बाद घायल छात्र के पिता महेन्द्र सिंह बिष्ट निवासी धानमिल बरेली रोड ने पुलिस को तहरीर सौंपी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आईटीआई गैंग के सदस्यों पकड़ने के लिए एक टीम गठन किया गया। जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर यानि कल गैंग के लीडर देवेन्द्र के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है। जबकि फरार चल रहे दो आरोपी नितिन रावत पुत्र गोपाल सिंह रावत निवासी सीएमटी कालोनी डहरिया व नवीन मेहरा पुत्र सुरेश सिंह मेहरा निवासी पीलीकोठी मुखानी को पुलिस ने दबिश देकर आज उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आईटीआई गैंग के लीडर देवेन्द्र बिष्ट सहित दस सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में एसएसआई महेन्द्र प्रसाद, एसआई धर्मेन्द्र कुमार, कास्टेबल नवीन राणा, सुरेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र मर्तोलिया शामिल थे।