मध्य प्रदेश के रहने वाले दो सगे भाइयों ने हल्द्वानी के जंगल में खाया ज़हर, एक की मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां मध्य प्रदेश के दो सगे भाइयों ने जंगल में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस घटना में बड़े भाई की मौत हो गई, जबकि छोटा भाई जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह बलूटी रोड के किनारे जंगल में दो युवकों को बेहोशी की हालत में पड़ा देखा गया। पास में काम कर रहे मजदूरों ने जब यह दृश्य देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  गोली लगने से जिम संचालक की पत्नी की मौत, देसी तमंचे से लगी गोली

सूचना मिलने पर काठगोदाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) हल्द्वानी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने बड़े भाई शिवेश मिश्रा (22 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। जबकि छोटा भाई बृजेश मिश्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है।

थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि दोनों युवक मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले हैं। प्रारंभिक जांच में घटना के पीछे पारिवारिक कलह की बात सामने आई है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है, और वे रीवा से हल्द्वानी के लिए रवाना हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड के रामनगर में नाबालिग छात्रा हैवानियत का शिकार,, एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, दोनों भाइयों ने किसी अज्ञात जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और परिजनों के बयान के बाद ही आत्महत्या के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Ad Ad Ad
Ad