हल्द्वानी-गौला के पुल से आज़ादनगर के दो युवकों ने लगाई छलांग, एक की मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गौला पुल से मंगलवार दोपहर एक के बाद एक दो युवकों ने छलांग लगा दी। एक युवक पानी में गिरने की वजह से बच गया। जबकि दूसरा सीधा नदी के पत्थरों पर जा गिरा और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की मोटर साइकिल गौला पुल के पास के बरामद की है। मौत की पुष्टि पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के मुताबिक लाल मस्जिद लाइन नंबर 17 बनभूलपुरा निवासी आदिल 23 पुत्र इकबाल यहां परिवार के साथ रहता था। मटरगली में उसके चाचा सरफराज और इरशाद की कपड़ों की दुकान है।

वह चाचा सरफराज की दुकान पर काम करता था। बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर आदिल दुकान से यह कहकर निकला कि वह घर खाना खाने जा रहा है। आदिल न घर पहुंचा और न लौटकर दुकान आया। कुछ देर बाद खबर मिली कि आदिल ने गौला पुल से छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आदिल को नदी के पत्थरों पर पड़ा पाया। आनन-फानन में उसे सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के प्रयासों से हल्द्वानी में कैंसर अस्पताल विस्तारीकरण की राह हुई आसान, आधुनिक मशीनों से होगा कैंसर मरीजों का इलाज

बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने अस्पताल पहुंच कर आदिल के परिजनों से बातचीत की है, लेकिन आत्महत्या के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी। पुलिस ने आदिल का मोबाइल अपने कब्जे में लिया है। वहीं दूसरी ओर बनभूलपुरा के लाइन नंबर सात निवासी मोहम्मद दली 21 पुत्र मुमताज ने दोपहर करीब दो बजे गौला पुल से छलांग लगा दी। वह सीधे नदी के बहाव में गिरा। वहां ड्यूटी पर मौजूद हेड कांस्टेबल हरीश आर्या व राजू सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए। उसे नदी से निकाला और डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसकी हालत ठीक है। पूछताछ में दली ने बताया कि वह आइटीआइ का छात्रा था और बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता था। उसका कहना है कि वह कूदा नहीं बल्कि उसे चक्कर आ गया था और वह नीचे गिर गया।

Ad