सिद्धू मूसेवाला की हत्या से उत्तराखण्ड के इस शहर के युवाओं में उबाल

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद कलम-उधमसिंह नगर-बाजपुर। पंजाब के कांग्रेसी नेता व चर्चित पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर उत्तराखंड के युवाओं में रोष है। रविवार देर शाम ऊधमसिंहनगर जिले के बाजपुर में सैकडों युवा भगत सिंह चौक एकजुट हुए और पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उन्हें श्रद्धाजंलि दी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को पता था कि उनकी जान को खतरा है फिर भी उनकी सुरक्षा घटा दी गई। इसके लिए सीधे सीधे तौर पर पंजाब सरकार जिम्मेदार है। पंजाब के मशहूर पंजाबी सिंगर सिदधू मूसेवाला पर एके 47से गोलियों की बौछार कर हत्या किए जाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन के युवा नेता सहित सैकडों युवा भगत सिंह चौक पर नारेबाजी करते हुए पंहुचे।

उन्होंने पंजाब सरकार पर आरोप लगाया कि उनकी सुरक्षा को जानबूझकर हटाया गया है, जिसके चलते उनकी हत्या सोची समझी साजिश का परिणाम है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई। इस दौरान युवाओं ने पंजाब सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर मंजीत सिंह मंग्गा, आदित्य चानना, हरप्रीत सिंह, हषदीप सिंह, ओम संधू, अनमोल, गोपी, अमर संधू, राजन, पारस, कीर्ति, हरविन्दर, प्रभदीप, लक्की आदि शामिल थे।

Ad