उधमसिंहनगर- जिसपर भरोसा किया, उसी ने धोखा दिया, महिला ने सबकुछ लुटाकर पुलिस को सुनाई आपबीती

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। एक महिला ने युवक पर पहली शादी को छुपाने का आरोप लगाते हुए मानसिक, शारीरिक व आर्थिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार मूल रूप से शिवपुरी कालौनी गली नं. 1 ऐटा रोड, टुंडला जिला फिरोजाबाद तथा हाल निवासी पटेल नगर जगदम्बा बिहार काशीपुर मीना जुनेजा पत्नी रोहित सिंह सिकरवार पुत्री खैराती लाल ने तहरीर में बताया कि 29 मार्च 2020 को रोहित सिंह उसे मिला। उसने बताया कि जब वह दो साल का था तो उसके पापा की मृत्यु हो गयी तथा उसकी माता व पत्नी ज्योति सिंह की कार का टायर फटने से मौत हो गयी थी तथा उनके कोई भी औलाद नहीं है। रोहित सिंह पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत है। रोहित ने उसे बताया कि उसका अपने परिवार के लोगों से जमीनी विवाद चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों को पुलिस ने सिखाया सबक

इसलिये अगर हम लोग शादी करते हैं तो परिवार वालों से नहीं मिलाया जा सकता। जैसे ही विवाद खत्म हो जायेगा सबसे मिलवा दूंगा। उसके बाद हम लोग फोन पर बात करने लगे और एक दूसरे को पसंद करने लगे। इसी बीच रोहित काशीपुर मिलने आया और दोनों में बात हुई। उसने कहा कि मुझे कुछ पैसों की जरूरत है। जिसे मैने 90 हजार रूपये ब्याज पर लेकर दिये। उसके बाद रोहित अपने दोस्त को लेकर काशीपुर आया तथा मेरे बेटे को अपने साथ काम कराने ले गये। बीते दिनों वह मुझे भी अपने साथ ले गये तथा जगह-जगह पर कभी गुरूद्वारा, तो कभी किराये के मकान पर हम विभिन्न शहरों में रहे।

यह भी पढ़ें 👉  haldwani-बनभूलपुरा पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

कई जगह पर रोहित द्वारा मकान का किराया न देने पर मेरा सारा गोल्ड गिरवी रख किराये के पैसे दिये। रोहित ने मुझे अपने झूठे प्यार में इतना फंसा लिया कि मैं उस पर पूर्ण विश्वास कर अपना सब कुछ गंवा बैठी और पूर्ण रूप से बर्बाद हो गयी। रोहित ने मुझे मारना, पीटना, गाली देना व मानवता की सभी मर्यादाओं को पार कर देना शुरू कर दिया तथा अन्य व्यक्तियों के साथ शारीरिक संबंध बनाने हेतु मजबूर करने लगा। बाद में पता चला कि रोहित शादीशुदा है और उनके दो बच्चे हैं। उसके बाद रोहित ने शारीरिक, मानसिक, आर्थिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। पुलिस ने मीना की तहरीर पर 498ए, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ad