उधमसिंह नगर-हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मजदूर की दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। निर्माण कार्य के दौरान ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। गंगे बाबा रोड पर कब्रिस्तान गेट का निर्माण कार्य चल रहा था जिसपर कुछ समय पहले प्रशासन द्वारा रोक लगाई गयी थी। निर्माण कार्य में लकड़ी की शटरिंग लगाई गई थी। जिसको खोलने के लिए नन्हे पुत्रा मल्लन निवासी बुढ़ानपुर अलीगंज थाना भगतपुर हाल निवासी सरवरखेड़ा गेट के ऊपर चढ़ गया। गेट के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। जिस पर नन्हे का हाथ टकरा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उस बस चालक पर मुकदमा दर्ज करा है पुलिस ने, जो उसी हादसे में मारा गया, गाड़ी मालिक का पता नहीं

मौत की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी अभय सिंह व कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, बांसफोड़ान पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कांडपाल पहुंच गये। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। गंगे बाबा रोड पर स्थित कब्रिस्तान के गेट का निर्माण कार्य चल रहा था। निर्माण की परमिशन ना होने पर प्रशासन ने उस पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद गेट पर शटरिंग लगी हुई थी, जिसको खोलने के लिए मजदूर बुलाए हुए थे, जिसमें से नन्हे नाम का युवक गेट पर चढ़ गया और गेट के ऊपर हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी जिससे बेखबर युवक ने जैसे ही शटटिंग खोलने के लिए हाथ को ऊपर उठाया हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और करंट लगते ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

Ad