उत्तराखण्ड-चैकिंग के दौरान बेकाबू थार ने तीन पुलिस वालों को कुचल दिया

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दिवाली की रात चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार थार वाहन ने तीन पुलिसकर्मियों को कुचल दिया। हादसा थाना डालनवाला क्षेत्र में सुबह करीब 3.45 बजे हुआ, जब पुलिस ने वाहन रोकने का प्रयास किया। घायल पुलिसकर्मियों में हेड कॉन्स्टेबल सुगनपाल, कॉन्स्टेबल सचिन और कॉन्स्टेबल कमला प्रसाद शामिल हैं। तीनों की हालत नाजुक है और उन्हें हायर सेंटर रेफर कर सिनर्जी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष, कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे समेत सात लोगों पर मुकदमा

घटना के बाद आरोपी ड्राइवर भागने की कोशिश में था, लेकिन वाहन क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। आरोपी की पहचान मोहम्मद उमर उर्फ ताहिर, निवासी ईसी रोड, थाना डालनवाला के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए भेजा है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वह नशे में था या नहीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि कानून की अवहेलना और पुलिस पर हमले जैसी घटनाओं को सख्ती से लिया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Ad