हल्द्वानी- गांधीनगर में नाले में मिला अज्ञात शव, मामला हत्या का या वजह कुछ और, पुलिस जुटी जांच में

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। थाना बनभूलपुरा क्षेत्र के गांधीनगर में एक गंदे नाले में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव के मुंह पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि यह हत्या का मामला हो सकता है या फिर मौत की कोई अन्य वजह हो सकती है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में शव का आकार बहुत पुराना प्रतीत हो रहा है और पानी में फूलने के कारण उसकी पहचान में मुश्किल आ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:मछली बाज़ार नाले में मिली युवक की लाश इलाक़े में सनसनी पुलिस मौक़े पर पहुचीं

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। मामले में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। मृतक की उम्र तकरीबन 25 से 30 वर्ष हो सकती है।

Ad