UP- उत्तर प्रदेश में भारी विरोध के बीच आज से शुरू हुआ मदरसों का सर्वे
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार मान्यता प्राप्त मदरसों के कायाकल्प में भी जुट गई है। सरकार इसके लिए गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे भी करा रही है। सर्वे के बाद या तो इनको बंद किया जाएगा या फिर मान्यता प्राप्त मदरसों के साथ जोड़ा जाएगा। उत्तर प्रदेश में विपक्षी दलों के विरोध के बाद भी गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे आज यानी शनिवार से शुरु हो रहा है। अल्पसंख्यक विभाग की टीमों को पांच अक्टूबर तक सर्वे का काम पूरा कर शासन को 25 अक्टूबर तक अपनी रिपोर्ट भेजनी होगी। योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले दिनों प्रदेश में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे का फैसला किया था।
सरकार के इस फैसले के बाद विपक्षी दलों ने विरोध भी प्रारंभ कर दिया था। समाजवादी पार्टी के बाद बहुजन समाज पार्टी और एआइएमआइएम इस सर्वे के विरोध में है। इस सर्वे को लेकर विपक्ष भाजपा के खिलाफ काफी जोर-शोर से लग गया है। पहले मदरसे के मुद्दे पर बसपा अध्यक्ष मायावती ने योगी आदित्यनाथ सरकार को निशाने पर लिया था और अब एआईएमआईएम प्रमुख हैदराबाद से लोकसभा सदस्य असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले पर बड़ा सवाल खड़ा किया है। असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया है कि मोदी सरकार के मदरसों के आधुनिकरण की योजना के तहत सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही 50,000 शिक्षकों की कुल 750 करोड़ रुपया तनख्वाह बकाया है।