उत्तर प्रदेश:- प्रियंका गांधी होंगी मुख्यमंत्री का चेहरा
प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूथ मेनिफेस्टो जारी करते हुए खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताया है. उत्तर प्रदेश में लंबे समय से सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटी कांग्रेस के लिए यह मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है. यह पहली बार है कि गांधी परिवार का कोई सदस्य मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बना हो. इस मामले में प्रियंका गांधी वाड्रा कम से कम अपने भाई राहुल गांधी से आगे निकल गई हैं. 2012 के चुनाव से पहले राहुल गांधी से पत्रकारों ने पूछा था कि क्या वह यूपी में सीएम चेहरा बनना चाहेंगे? इस पर राहुल गांधी ने कहा था- पहले तो मुझे वहां कैंप करने दीजिए और फिर इस बारे में घोषणा करेंगे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि यह फैसला पार्टी को लेना है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और प्रियंका गांधी वाड्रा का यह आखिरी और बड़ा दांव माना जा रहा है. प्रियंका गांधी ने यह दांव ऐसे ही नहीं चला है. आइए जानते हैं कांग्रेस ने यह दांव क्यों चला है.