Uttarakhand—ANTF के कांस्टेबल इसरार अहमद को DGP दीपम सेठ ने ‘गोल्ड’ प्रशस्ति डिस्क से नवाजा

देहरादून, 9 नवंबर। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस (9 नवंबर) के ऐतिहासिक मौके पर, प्रदेश की कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने में अहम योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में, एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) उत्तराखंड में तैनात कांस्टेबल इसरार अहमद को उनकी उत्कृष्ट सेवा और कर्तव्यनिष्ठा के लिए पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ‘गोल्ड’ सम्मान से सम्मानित किया गया।
देहरादून स्थित [समारोह स्थल, जैसे: पुलिस लाइन, देहरादून] में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान, उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री दीपम सेठ महोदय ने स्वयं कांस्टेबल इसरार अहमद को यह प्रतिष्ठित ‘गोल्ड’ डिस्क प्रदान की।
नशा उन्मूलन के प्रति समर्पण की पहचान:
कांस्टेबल इसरार अहमद को यह सम्मान नशाखोरी और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियानों में उनकी लगातार शानदार भूमिका और उच्च कोटि के व्यावसायिक समर्पण के लिए दिया गया है। ANTF में रहते हुए, श्री अहमद ने कई बड़े मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ने और भारी मात्रा में अवैध ड्रग्स जब्त करने में महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल की हैं, जो राज्य को ‘नशामुक्त उत्तराखंड’ बनाने के अभियान में एक मील का पत्थर साबित हुई हैं।
इस अवसर पर, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने कांस्टेबल अहमद के कार्य की प्रशंसा की और कहा कि उनका समर्पण अन्य पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।




