उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम जारी, 10वीं में कमल और जतिन टॉपर

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार हाईस्कूल (10वीं) में कुल 90.77% छात्र सफल हुए हैं। लड़कियों ने एक बार फिर बाज़ी मारी है – 93.23% लड़कियां पास हुईं, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 88.20% रहा। वहीं इंटरमीडिएट (12वीं) में 83.23% छात्र पास हुए हैं।
कैसे देखें रिजल्ट?
छात्र अपना रिजल्ट दो आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर देख सकते हैं:
ubse.co.in/result
uaresults.nic.in
यहां पर छात्र अपनी कक्षा, रोल नंबर और सिक्योरिटी कोड डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही, डिजिटल मार्कशीट भी यहीं से डाउनलोड की जा सकती है। हालांकि, ओरिजनल मार्कशीट स्कूल से बाद में प्राप्त होगी।
10वीं के टॉपर्स
इस बार हाईस्कूल में कमल सिंह चौहान (विवेकानंद विद्या मंदिर, बागेश्वर) और जतिन जोशी (हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर, हल्दवानी) संयुक्त रूप से टॉपर रहे। दोनों को 500 में से 496 अंक (99.20%) प्राप्त हुए हैं।
कनकलता (टिहरी गढ़वाल) ने 495 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा बनीं।
दिव्यम, प्रिया और दीपा जोशी ने 494 अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है।
12वीं के टॉपर्स
इंटरमीडिएट की परीक्षा में अनुष्का राणा (राजकीय इंटर कॉलेज, देहरादून) ने टॉप किया है। उन्हें 493 अंक (98.60%) मिले।
केशव भट्ट और कोमल कुमारी ने 489 अंक पाकर दूसरा स्थान साझा किया, जबकि आयुष सिंह रावत 484 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
पुरस्कार और प्रोत्साहन
UBSE ने यह भी घोषणा की है कि जो छात्र 70% से अधिक अंक प्राप्त करेंगे, उन्हें लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। यह सुविधा दोनों – 10वीं और 12वीं – के छात्रों के लिए है।
रिजल्ट इंप्रूवमेंट परीक्षा का परिणाम
2024 में आयोजित ‘रिजल्ट इंप्रूवमेंट एग्जाम’ का परिणाम भी जारी कर दिया गया है।
कक्षा 10 में, 436 में से 268 छात्र उत्तीर्ण हुए।
कक्षा 12 में, 715 में से 360 छात्र सफल हुए।
छात्र वेबसाइट पर जाकर अपने सुधार परीक्षा के परिणाम भी देख सकते हैं।


