उत्तराखण्ड-यहां कार खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत, महिला गंभीर

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। चंपावत जिले में पाटी देवीधुरा मार्ग में गर्सलेख के पास एक अल्टो कार गुरुवार देर रात अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। ऑल्टो कार संख्या यूके 03ए. 7566 पाटी गर्सलेख के बीच गुरुवार की देर रात लगभग 1.30 बजे दुर्घटना ग्रस्त हो गई। वाहन में सवार प्रदीप गहतोड़ी (48) पुत्र स्व. बलदेव गहतोड़ी निवासी लड़ा हाल निवास पाटी, देवकी देवी (65) पत्नी स्व. बलदेव गहतोड़ी, वाहन चालक बसंत गहतोड़ी (53) पुत्र ईश्वरी दत्त ग्राम लड़ा हाल निवास खटीमा की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड में बिजली के दाम बढ़े, इसी महीने से लागू होंगी नई दरें

 

कार में सवार प्रदीप गहतोड़ी की पत्नी मंजू गहतोड़ी (45) गंभीर रूप से घायल है। पुलिस, राजस्व विभाग की टीम ने रेसक्यू कर शवों को खाई से बहार निकाला। बताया जा रहा है कि देवकी देवी, पुत्र प्रदीप गहतोड़ी और उसकी पत्नी मंजू गहतोड़ी बुधवार को स्व. बलदेव गहतोड़ी का श्राद्ध करने के हरिद्वार गए थे। हरिद्वार से लौटते समय पाटी के समीप मां देवकी देवी और पुत्र प्रदीप काल के गाल में समा गए। जबकि बहु मंजू गंभीर रूप से घायल है। प्रदीप खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लिपिक के पद तैनात है। उसके तीन बच्चे हैं। जबकि वाहन चालक बसंत गहतोड़ी लड़ा गांव का ही है।

Ad