हल्द्वानी के दीक्षांशु नेगी की नाबाद अर्धशतकीय पारी से उत्तराखंड ने ओडिशा को 4 विकेट से हराया
विजय हजारे वनडे ट्राफी के उद्घाटन मैच में उत्तराखंड की टीम ने ओडिशा को 4 विकेट से हराकर अपने विजय अभियान की शुरुवात की,मुंबई के शरद पवार क्रिकेट एकेडमी के मैदान में उत्तराखंड के कप्तान आकाश मधवाल ने टॉस जीतकर ओडिशा को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया,ओडिशा ने सभी विकेट खोकर 44.2ओवर में 178 रन बनाये,टीम एक समय बड़े स्कोर की और बढ़ रही थी और एक समय स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 115 रन था लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाज उत्तराखंड के गेंदबाजों के आगे नतमस्तक दिखे,टीम के लिये सबसे ज्यादा रन सुबहरंशु सेनापति ने 60 रन बनाये,उत्तराखंड के लिये हिमांशु बिष्ट ने 4 व राजन ने 3 विकेट लिये,जबाब में उतरी उत्तराखंड की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को 6 विकेट के नुकसान पर पूरा कर मैच को 4 विकेट से जीत लिया,उत्तराखंड की शुरुवात भी काफी खराब रही 4 महत्वपूर्ण विकेट 27 रन बनाकर पवेलियन लौट आये, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज स्वंनिल के सिंह के 48 रन और दीक्षांशु नेगी के नाबाद 111 गेंद में 11 चौके की मदद से 80* रन की पारी से मैच को जीत लिया इसके अतिरिक्त हल्द्वानी के वैभव भट्ट ने भी 1 चौके 1 छक्के की मदद से 27 रन की पारी खेली,कल मुंबई में ही उत्तराखंड की भिड़ंत पंजाब से होगी,उत्तराखंड की जीत पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू)के अध्यक्ष जोत सिंह गोंनसाला सचिव महिम वर्मा,कार्यवाहक कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने टीम के सभी सदस्यों को बधाई पेरित की है,