पूर्व विधायक की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से उत्तराखण्ड हाईकोर्ट का इनकार

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। हाईकोर्ट ने हरिद्वार खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को राहत नहीं दी है। उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। यही नहीं सरकार से उनके खिलाफ दर्ज मामलों को लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। बता दें कि पूर्व विधायक चैंपियन के खिलाफ उनके सुरक्षाकर्मी गोकुल प्रसाद यादव की ओर से हरिद्वार में दुर्व्यवहार करने तथा धमकाने और जान से मारने के आरोप में एफ आईआर दर्ज की है। इसके खिलाफ चैंपियन उच्च न्यायालय पहुंच गये।

यह भी पढ़ें 👉  ayushman card...उत्तराखण्ड में इन लोगों से आयुष्मान छोड़ने को कहेगी सरकार

न्यायमूर्मि राकेश थपलियाल की पीठ में उनके मामले में सुनवाई हुई। आरोपी की ओर से कहा गया कि उनके खिलाफ लगाये गये आरोप राजनीति से प्रेरित हैं जबकि सरकार ने बताया गया कि पूर्व विधायक के खिलाफ अभी तक 10 अभियोग पंजीकृत हैं। अंत में अदालत ने स्थगनादेश देने से इनकार कर दिया साथ ही सरकार से कहा कि वह विधायक के खिलाफ दर्ज अभियोगों के मामले में रिपोर्ट प्रस्तुत करे।

Ad