उत्तराखंड : भारी बारिश के चलते इन जिलों में 14 अगस्त को छुट्टी..

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड : भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून ने 13 से 17 अगस्त 2025 तक उत्तराखंड में कई जगह भारी से बहुत भारी बारिश के साथ गर्जन और बिजली गिरने की संभावना जताई है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने 14 अगस्त 2025 (गुरुवार) को कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, सहायताप्राप्त, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान रहें...उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी... आज इन नौ जिलों में है अलर्ट

उधम सिंह नगर , उत्तरकाशी , हरिद्वार, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चमोली जनपदों में कल भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए 14 अगस्त को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों-नालों के जलस्तर में वृद्धि और भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। खासकर तराई एवं पहाड़ी क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुनाव की अधिसूचना जारी, शेड्यूल देखें

बताते चलें अल्मोड़ा और चमोली में पहले ही 14 अगस्त यानी गुरुवार को छुट्टी के आदेश जारी किए जा चुके हैं।प्रदेश में 17 अगस्त तक मौसम विभाग द्वारा बोहत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है।

Ad Ad
Ad