उत्तराखण्ड क्षत्रिय उत्थान महासभा ने मेधावी छात्रा नेहा बिष्ट को किया सम्मानित
हल्द्वानी। उत्तराखंड क्षत्रिय उत्थान महासभा ने रुद्राक्ष बैंकट हॉल हल्द्वानी में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया। इस दौरान सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं व 12वीं के 26 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तथा 2 मेधावी विद्यार्थी को स्कॉलरशिप भी दी गयी। यहां पंखुड़ियाँ संस्थाध्यक्ष रिम्पी बिष्ट की सुपुत्री नेहा बिष्ट को एवरग्रीन सीनियर सेकंड्री स्कूल बेरीपड़ाव की सीबीएसई-2022 की कक्षा 12 वीं में 97.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनने के साथ ही नैनीताल जिला मेरिट में 7 वां स्थान लाने पर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा निदेशक बीएस बिष्ट व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री रेनू अधिकारी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया तथा उन्हें बधाई व शुभकामनाये प्रदान की। संस्था महामंत्री शांति जीना ने सफल संचालन किया। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी मदन सिंह बिष्ट, योग गुरु एमएन सिंह रघुवंशी, डॉ रश्मि पवार, पूर्व जनरल आइजेएस बोरा, रिटायर कर्नल बीएस रौतेला, राम सिंह बसेड़ा, नरेंद्र सिंह मेहरा, लक्ष्मण सिंह, मंजू बनकोटी, टीएस डसीला, लता बोरा, कुसुम दिगारी, दिलीप सिंह, ममता बिष्ट, पार्वती किरौला, आनंद सिंह ठिठोला, कमलेश मेहरा, विद्या महतोलिया, कनक चंद, सुचित्रा जायसवाल, नागेश दुबे, प्रवीन रौतेला, विजय बहादुर, हुकुम सिंह कुंवर, शर्मिला मित्रा, हेमा कबड़वाल व विद्यार्थियों के अभिभावक सहित तमाम लोग उपस्तिथ थे।