उत्तराखंड- मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 100 दिन में भरे जाएंगे 2746 नर्सिंग पद, स्वास्थ्य मंत्री की बड़ी घोषणा

देहरादून। राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों में वर्षवार नर्सिंग स्टॉफ की भर्ती करने का निर्णय लिया है। विभागीय अधिकारियों को सौ दिन के भीतर रिक्त 2746 नर्सिंग पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दे दिये गये हैं। सूबे के नर्सिंग कॉलेजों में रिक्त पदों पर पदोन्नति के लिए तीन माह में डीपीसी पूरी कर दी जायेगी। स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग देहरादून में फैकल्टी के लिए आवास, छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिये गये हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने अतंर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति अनुकरणीय प्रतिबद्धता, समर्पण एवं निस्वार्थ सेवाभाव रखने के लिए नर्सों की जमकर सराहना की।
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। डॉ रावत ने कहा कि सरकार ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों एवं चिकित्सालयों में नर्सिंग पदों को वर्षवार भरने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि सौ दिन के भीतर रिक्त 2746 नर्सिंग पदों पर भर्ती की जायेगी, इसके निर्देश विभागीय अधिकारियों को दे दिये गये हैं। डॉ0 रावत ने राज्यभर के नर्सिंग कॉलेजों में रिक्त पदों पर पदोन्नति के लिए तीन माह के भीतर डीपीसी करने एवं कॉलेजों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। विभागीय मंत्री ने स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिंग देहरादून में फैकल्टी आवास, स्टूटेंट हॉस्टल के निर्माण के लिए डीपीआर बनाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।
