Uttarakhand News: उत्तराखंड में हिमस्खलन की चेतावनी, इन 4 जिलों में जारी किया गया अलर्ट, SDRF-NDRF भी तैनात

ख़बर शेयर करें -

इन 4 जिलों में एवलांच का खतरा
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक चमोली, पिथौरागढ़ ,रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में अगले 24 घंटों में 3000 मीटर से ऊपर इलाकों में एवलांच आ सकता है। इसी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग ने चारों जिलों के जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ यहां निचले इलाकों पर भी पूरा खतरा बना हुआ है।
बता दें कि उत्तराखंड लगातार दैवीय आपदा के दौर से गुजरता आ रहा है, अभी कुछ महीने बीते ही थे कि दोबारा एवलांच की आहट नजर आ रही है। इससे पहले पिछले साल 4 अक्टूबर को उत्तरकाशी में भयंकर हिमस्खलन आया था, जिसमें एनआईएम के पर्वतारोहियों का दल लौटते समय 17 हजार फुट की ऊंचाई पर हिमस्खलन की चपेट में आ गया था। इस आपदा में कईं लोगों की मौत की खबर सामने आई थी।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड ने रजत जयंती में किया प्रवेश, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि