उत्तराखंड: नवम्बर में प्रस्तावित निकाय चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद कलम:- देहरादून। प्रदेश में चल रहे ओबीसी सर्वेक्षण में तेजी आई है। 102 में से 100 निकायों ने सर्वेक्षण रिपोर्ट एकल सदस्यीय समर्पित आयोग को भेज दी है। श्रीनगर व शिवालिक नगर के अलावा दो नए निकायों घाट व मुनस्यारी में भी अभी सर्वेक्षण शुरू होना है। आयोग ने इसी हिसाब से जनसुनवाई तेज कर दी है।

दरअसल, राज्य में नगर निकायों के चुनाव नवंबर में प्रस्तावित हैं। इसके लिए एकल समर्पित आयोग सभी निकायों का ओबीसी सर्वेक्षण करा रहा है। सर्वेक्षण की रफ्तार शुरू में काफी धीमी रही जो अब तेज हो गई है। 100 निकायों की जो रिपोर्ट आयोग को मिली है, उस पर जनसुनवाई तेज कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड-स्पेशल टास्कफोर्स (STF) को मिली बड़ी कामयाबी, यहां भारी मात्रा में पकड़ी नकली शराब

रिपोर्ट और जनसुनवाई के आधार पर आयोग प्रदेशभर की अपनी रिपोर्ट तैयार करेगा। इस रिपोर्ट के बाद ही निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। श्रीनगर और शिवालिक नगर में सीमा विस्तार प्रस्तावित है। सीमा विस्तार होने के बाद ही इन निकायों में ओबीसी सर्वेक्षण का काम पूरा हो सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड-स्पेशल टास्कफोर्स (STF) को मिली बड़ी कामयाबी, यहां भारी मात्रा में पकड़ी नकली शराब

एकल सदस्यीय समर्पित आयोग ने निकायों के सर्वेक्षण से संबंधित दिक्कतें तेजी से दूर करने को शहरी विकास निदेशालय से एक अधिकारी को अपने कार्यालय में अटैच किया है।

Ad