उत्तराखंड पहुंची सिद्धधू मूसेवाला मर्डर की आंच, एसटीएफ ने 6 संदिग्ध लोगों को पकड़ा

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। पंजाब के सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या के मामले में उत्तराखंड और पंजाब एसटीएफ ने हेमकुंड से लौट रहे 6 संदिग्धों को आज सुबह चेकिंग के दौरान पकड़ा था।
ये सभी पंजाब नम्बर की सफेद एर्टिगा गाड़ी में वापस लौट रहे थे। तभी पंजाब पुलिस भी नया गांव पेलियन पुलिस चौकी के पास पहुंची थी। बताया जा रहा है कि इन 6 लोगों से कई घंटे पूछताछ हुई है। इन सभी में शामिल एक सिख युवक पर इस मर्डर मिस्ट्री की साजिश का शक है, क्योंकि इसने उस गाड़ी का कुछ दिन पहले इस्तेमाल किया था जिसमें बैठकर हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस को शक है कि इसने आरोपियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट किया है और उसके बाद ये अपने साथियों के साथ हेमकुंड आ गया। हिरासत में लिए गए इस शख्स की क्रिमिनल हिस्ट्री रही है और ये बहुत शातिर बताया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड और पंजाब एसटीएफ मूसेवाला हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने के लिए जॉइंट ऑपरेशन चला रही है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड ने रजत जयंती में किया प्रवेश, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि