उत्तराखण्ड में यहां खालिस्तान के समर्थन में फेसबुक पर पोस्ट, संगीन धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। फेसबुक के माध्यम से खालिस्तान समर्थक की गिरफ्तार करने की सूचना पर पोस्ट को लाईक व शेयर कर समर्थकों का मनोबल बढ़ाने के कृत्य पर मंडी चौकी इंचार्ज की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। मंडी चौकी के एसआई मनोहर चन्द प्रभारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि खालिस्तान समर्थक संगठन वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल को अजनाला काण्ड के कारण पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से देश भर में फैली थी, जिसमें ग्राम दादूवाला हिडम्बा मन्दिर के पीछे निवासी गुरविन्दर सिंह वैंस उर्फ बाबी पुत्र हरजिन्दर सिंह ने अपने सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से अमृतपाल के समर्थन में गुरमुखी भाषा में आयी पोस्ट जिसका हिन्दी भाषा में अनुवाद अगर भाई अमृतपाल सिंह गिरफ्तार हो गया तो समझ जाओ सरकार सिखों को नये युद्ध का न्यौता दे रही है तथा अपने इलाके की सड़क बन्द करो ताकि अमृतपाल सिंह खालसा गिरफ्तार न हो जाये।

यह भी पढ़ें 👉  हाईप्रोफाइल लोग जुआ खेल रहे थे, पहुंचे दरोगा जी और लूट लिये 40 लाख---- video

युवाओं यही समय है भाई साब के साथ खडे होने का, लिखा था, को लाईक व शेयर किया गया है, चूंकि अमृतपाल सिंह एक कट्टर पंथी खालिस्तान समर्थक है जिसका संगठन वारिस पंजाब दे देश में अलग खालिस्तान देश की मांग कर रहा है। गुरविन्दर सिंह वैंस उर्फ बाबी द्वारा अमृतपाल सिंह के समर्थन में आयी फेसबुक पोस्ट को शेयर व लाईक कर आस पास के लोगों में असामन्जस्य, शत्रुता एवं घृणा की भावना उत्पन्न की है तथा खालिस्तान समर्थकों का मनोबल बढाने का कृत्य किया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Ad