uttarakhand—बारिश का कहर, भरभराकर गिरा मकान, पति-पत्नी की मौत

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। कुंडा थाना क्षेत्रांतर्गत एक गांव में तेज बारिश के दौरान एक मकान अचानक भरभरा कर गिर पड़ा, जिससे मकान में सो रहे पति-पत्नी की मौत हो गई। सूचना मिलते ही काशीपुर तहसीलदार यूसुफ अली और कुंडा थाना इंचार्ज दिनेश फर्त्याल ने मौका मुआयना कर जरूरी जानकारी जुटाई। जसपुर रोड पर कुण्डा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मिस्सरवाला में शनिवार रात करीब पौने तीन बजे नसीर अहमद का मकान तेज बारिश के चलते जोरदार आवाज के साथ भरभरा कर गिर गया। मकान गिरने की तेज आवाज से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन दौड़े ग्रामवासियों ने ढहे मकान के मलबे में दबे परिवार को निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड ने रजत जयंती में किया प्रवेश, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

इस बीच 65 वर्षीय नसीर अहमद और उनकी पत्नी 60 वर्षीय मोहम्मदी बानो की मौत हो गई, जबकि 18 वर्षीय मंतशा गंभीर घायल हो गई। उसे हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही काशीपुर तहसीलदार यूसुफ अली और कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल ने तुरंत ही मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया और मृतक दंपत्ति के बाबत ग्रामीणों से जानकारी हासिल करने के साथ साथ ही घायल मंतशा का हाल पूछा। उधर, काशीपुर तहसीलदार यूसुफ अली ने मामले की रिपोर्ट प्रशासनिक आला अधिकारियों को भेजी जिसके बाद सरकार की सहमति मिलने के उपरांत जनपद के जिलाधिकारी ने मृतक आश्रितों को चार-चार लाख रुपए की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है। इससे ग्रामवासियों ने प्रदेश सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे मृतकों के परिजनों को जो कि दयनीय स्थिति में हैं, बड़ी राहत मिलेगी।

Ad