उत्तराखंड: हज़ारों राशनकार्ड होंगे निरस्त पात्रों को मिलेगा मौक़ा निष्क्रिय धारक हो जाएं सावधान

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:- उत्तराखंड लगातार पांच माह तक राशन न लेने वाले लाभार्थियों के कार्ड निरस्त किए जाएंगे। ऐसे लोगों की विभागीय स्तर से छंटनी शुरू कर दी गई है। अभी तक करीब दस हजार कार्ड धारक ऐसे पाए गए हैं जिन्होंने पिछले पांच या अधिक माह से सरकारी खाद्यान्न का उठान नहीं किया है। विभाग उनका राशन कार्ड निरस्त करके उनके स्थान पर नए पात्रों को मौका देगा।
सरकार महीने में दो बार मुफ्त राशन का वितरण कर रही है। इस क्रम में राशन वितरण को और प्रभावी बनाने के कदम उठाया गया है। आपूर्ति विभाग ऐसे लोगों की स्क्रीनिंग कर रहा है, जो कार्डधारक तो हैं, लेकिन सरकारी राशन नहीं लेते हैं। इस दौरान लगातार पांच माह तक राशन नहीं लेने वाले कार्ड धारकों के नाम हटाए जाएंगे। विभागीय अफसरों का दावा है कि जो कार्ड धारक पांच महीने तक लगातार राशन नहीं लेंगे, उनके बारे में यह माना जाएगा कि उन्हें सरकारी राशन की जरूरत नहीं है। ऐसे में उनका राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा। स्क्रीनिंग के दौरान राशन न लेने वाले जितने लोगों के नाम हटाए जाएंगे। विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल से जानकारी की तो दस हजार कार्ड धारकों पांच माह से राशन नहीं ले रहे हैं। इनके नाम काटकर नए नाम जोड़ने की प्रक्रिया आगामी ऐ सप्ताह के अंदर पूरी की जाएगी।

Ad