उत्तराखंड-खड़े पिकअप से टकराई बाइक, हादसे में दो बच्चों की मौत हुई

उत्तराखंड के चमोली में सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार बाइक सवारों ने सड़क किनारे खड़े एक पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई।
चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को रेस्क्यू करना शुरू किया। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बाइक पर सवार दोनों घायल युवकों का इलाज अस्पताल में जारी है।
चमोली थाना पुलिस के SI नरेश ने बताया कि उन्हें हादसे की जानकारी जिला अस्पताल से मिली थी। इसके बाद वे अपनी टीम के साथ मौके पर गए और जांच शुरू की।
सिलसिलेवार ढंग से पूरी खबर पढ़िए…
एक बाइक पर 4 लोग सवार थे
पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात करीब 10 बजे 4 दोस्त ब्रह्मसैन गांव से एक बाइक पर रामलीला देखने गोपेश्वर जा रहे थे। जैसे ही वे लोग बस अड्डा ब्रह्मसैन के पास पहुंचे तो ज्यादा स्पीड होने से उनकी बाइक खड़ी पिकअप में जा घुसी।
इसके बाद नाबालिगों की चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू कर जिला अस्पताल गोपेश्वर लाया गया। इसी दौरान ग्रामीणों ने बच्चों को परिजनों को फोन कर इसकी जानकारी दी।
देर रात 11 बजे के आस-पास जिला अस्पताल गोपेश्वर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस तुरंत गोपेश्वर अस्पताल पहुंची और मामले में कार्रवाई शुरू की। बाइक का नंबर UK07 BT 8076 है।
दो की हालत नाजुक
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान ब्रह्मसैन निवासी 11 वर्षीय उज्जवल और 14 वर्षीय समीर की मौत हो गई। ब्रह्मसैन निवासी सागर और अमन का इलाज जिला अस्पताल में जारी है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर एमएलसी जांच और आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी की।
मृतकों के शवों को मॉर्चरी में सुरक्षित रखा गया है।स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क पर अंधेरा और गति नियंत्रण न होने के कारण यह दुर्घटना हुई। ग्रामीणों ने प्रशासन से बस अड्डा ब्रह्मसैन के पास पर्याप्त स्ट्रीट लाइट और गति-नियंत्रक संकेत लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।




