Uttarakhand Weather: प्रदेश के इन पर्वतीय इलाकों में आज हल्की बारिश और झोंकेदार हवाओं का अलर्ट

देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही देहरादून, पौड़ी और नैनीताल जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, हल्की बारिश और झोंकेदार हवाओं के कारण गर्मी से राहत मिल सकती है। प्रदेशभर में अगले कुछ दिनों तक मौसम बदले रहने की संभावना है, और 12 अप्रैल तक मौसम में कोई विशेष बदलाव की उम्मीद नहीं है।
