हल्द्वानी में V-Mart के पास इस दुकान में लगी आग

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कालाढूंगी रोड स्थित v Mart के पास GK COLOR LAB में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है लेकिन काफी नुकसान हो गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। lab की जिस दुकान में आग लगी है उसी के पास शॉपिंग मॉल v-mart का शोरूम भी है। मुख्य बाज़ार में घटना होने के कारण लोगों की काफी भीड़ लग गई।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-खतरनाक मोड़ पर सीधे ट्रक में जा घुसी कार, दिल्ली गाज़ियाबाद के दो लोगों की मौत