गर्मी में बेज़ुबानों की प्यास बुझाने के लिए आगे आया वंदे मातरम ग्रुप, अब तक 25 से ज़्यादा प्याऊ बांटे

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। ब्लड कैंप और राशन वितरण समेत अन्य अभियानों के जरिए लोगों तक मदद पहुंचाने वाला हल्द्वानी के युवाओं का ग्रुप वंदे मातरम अब बेजुबानों की मदद को आगे आया है। ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष शैलेंद्र दानु ने बताया कि 35 से 50 लीटर के खुले प्याऊ बनाकर इन्हें लोगों को मुहैया कराया जा रहा है। ताकि पक्षियों, लावारिस कुत्तों और गोवंशीय पशुओं को भीषण गर्मी में पानी के लिए भटकना न पड़ा। बगैर कोई पैसा लिए यह प्याऊ उन्हीं लोगों को दिए जा रहे हैं जो कि इनकी देखरेख का जिम्मा लेने को तैयार है। अब तक 25 प्याऊ हल्द्वानी क्षेत्र में बांट दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-खतरनाक मोड़ पर सीधे ट्रक में जा घुसी कार, दिल्ली गाज़ियाबाद के दो लोगों की मौत

यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। वंदे मातरम ग्रुप हल्द्वानी में इलाज को आए पहाड़ के मरीजों की मदद के लिए जाना जाता है। इमरजेंसी में रक्त की व्यवस्था कर गंभीर मरीजों की जान बचाई जाती है। दानू ने बताया कि इन दिनों हल्द्वानी में जल संकट की स्थिति हो चुकी है। नलकूपों के खराब होने के साथ अन्य दिक्कतें भी बढ़ रही है। प्रभावित इलाकों में जल संस्थान या लोग खुद टैंकर की व्यवस्था कर लेते हैं। लेकिन बेजुबानों को पूछने वाला कोई नहीं है। इस काम में दानु के साथ चंदू मेहता, जोगेन्द्र सिंह राणा जोगी, दीपिका नयाल, पूजा नेगी, उमेश बचखेती, रविन्द्र बिष्ट, ज्योति रजवार, कमल तिवारी, ललित परगाई जुटे हैं।

Ad