Vice president election- विपक्ष ने इस महिला चेहरे पर खेला दांव

ख़बर शेयर करें -

रविवार को एनसीपी नेता शरद पवार को दिल्ली स्थित घर पर विपक्षी दलों की बैठक हुई। इसमें कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सीपीएम से सीताराम येचुरी, शिवसेना के उद्धव गुट से संजय राउत समेत समेत कई नेता शामिल है। इसी बैठक में उपराष्ट्रपति पद पर विपक्ष के उम्मीदवार के लिए कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा के नाम पर सहमति बनी।
उपराष्ट्रपति पद के लिए 6 अगस्त को चुनाव होना है। निर्वाचन आयोग से जारी सूचना के अनुसार 19 जुलाई नामांकन की आखिरी तारीख है।
वर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त 2022 को समाप्त हो रहा है। अनुच्छेद 68 में वर्णित व्यवस्था के अनुसार निवर्तमान उपराष्ट्रपति के कार्यकाल की समाप्ति के पहले अगले उपराष्ट्रपति का चुनाव हो जाना आवश्यक है। उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य मतदान करते हैं। एक दिन पहले शनिवार को NDA ने भी अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान किया था।

Ad