वॉल्वो घाटे का सौदा, हल्द्वानी और काठगोदाम डिपो ने बसों को सेवाओं से हटाया

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम के काठगोदाम और हल्द्वानी डिपो से चलने वाली वॉल्वो बसों को लगातार घाटे का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद काठगोदाम डिपो ने अपनी 6 वॉल्वो बसों को ऑनलाइन सेवा से हटा दिया है। हल्द्वानी डिपो ने भी अपनी दो बसों को ऑनलाइन सेवा से हटा दिया है। यह कदम कम यात्री संख्या और घाटे को देखते हुए उठाया गया है। काठगोदाम डिपो ने 5 बजे, 9ः30 बजे, 10ः30 बजे, 11ः30 बजे, 1ः30 बजे दिन में और रात्रि 11 बजे की ऑनलाइन सेवाओं को बंद कर दिया है। वहीं हल्द्वानी डिपो ने सुबह 6 बजे और रात्रि 9 बजे की बस सेवाओं को हटा दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग से दुष्कर्म, हाथ की नस काट लेने से किशोरी अस्पताल में (हल्द्वानी)

इन बसों में काठगोदाम डिपो की बस संख्या यूके07पीए 3964 और यूके07 पीए 3965 का अनुबंध 21 जुलाई को खत्म हो रहा है, जबकि 3 अन्य वॉल्वो बसों यूके04 पीए1519, 1520, 1522 का अनुबंध 20 अगस्त को समाप्त हो रहा है। वर्तमान में ये बसें अब यात्रियों के अभाव में ऑफलाइन भी नहीं चल सकेंगी। विभागीय सूत्रों का कहना है कि वॉल्वो बसों का प्रति चक्कर भाड़ा भी बस मालिकों के लिए अधिक है, और इस स्थिति में इन बसों का संचालन निगम के लिए एक कठिन कार्य बन गया है। एमडी ने आज एक वर्चुअल बैठक के दौरान सभी डिपो की स्थिति का जायजा लिया और घाटे को कम करने के उपायों पर विचार किया। एमडी ने सभी डिपो को निर्देश दिए हैं कि यदि यात्री संख्या कम रहती है, तो ऑनलाइन सेवाओं की संख्या को और घटाया जाए।

Ad