Waqf property- उत्तराखंड में अब वक़्क़ संपत्तियों पर चलवाया जाएगा बुलडोज़र

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष पद संभालते ही शादाब शम्स ने कहा कि वक्फ बोर्ड प्रदेश में फैली अपनी संपत्तियों पर बनाये गये कथित अवैध ढांचों को जल्द से जल्द गिराएगा। शम्स ने इस संबंध में रविवार को कहा कि मौजूदा समय में उत्तराखंड में वक्फ की 1.5 लाख करोड़ रुपये की संपत्तियों पर अवैध कब्जा है। इसलिए वो वक्फ की 15 सितंबर को होने वाली बैठक में राज्य में फैली वक्फ की संपत्तियों पर से अवैध कब्जे को हटाने के लिए बुलडोजर खरीदने या उन्हें किराए पर लेने का प्रस्ताव पेश करेंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए वक्फ के अध्यक्ष ने कहा हमारी जानकारी के हिसाब से वक्फ की हजारों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। हम अपनी संपत्तियों को माफिया के चंगुल से मुक्त करना चाहते हैं ताकि वे उन लोगों के लिए उपयोगी बन सकें, जिनके लिए वे वास्तव में हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा, “अवैध कब्जाधारियों को नोटिस दिया जा रहा है और उनके खिलाफ अगले सप्ताह से कार्रवाई भी शुरू होगी और कार्रवाई की शुरुआत देहरादून के प्रेम नगर से होगी। जहां वक्फ की 14 बीघा जमीन पर अलीगढ़ के मुसलमानों का कब्जा है, जो सालों पहले यहां सेलाकी क्षेत्र में कारखानों में काम करने आए थे और वक्फ की जमीन पर अपना घर बना लिया है। वहां पर करीब 200 परिवारों ने वक्फ की जमीन पर कब्जा जमाया हुआ है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड ने रजत जयंती में किया प्रवेश, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि