आक्रोश रैली में सरकार और विपक्ष पर गरजे ब्राह्यण, और अधिक अनदेखी पर चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा ने महानगर में आक्रोश रैली निकालकर एसडीएम के माध्यम से प्रधनमंत्री को ज्ञापन भेजा। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा के नेतृत्व में कई शहरों से यहां पहुंचकर एकत्रा हुए ब्राह्यण समाज के लोगों ने सरकारों पर समाज की अनदेखी का आरोप लगाया और जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही आगामी चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी। रैली के रूप में एसडीएम कोर्ट पहुंचे समाज के लोगों ने प्रधनमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करते हुए कहा कि प्रदेश में ब्राह्यणों की संख्या लाखों में है। जिनपर सरकार कोई ध्यान नहीं देती। लाॅकडाउन जैसे तंग हालातों में पंडित पुरोहितों के सामने विकराल संकट खड़ा हुआ लेकिन सरकार आंखे बंध् किये बैठी रही।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-मां से अवैध सम्बंध थे, राज़ खुल न जाए बेटे को मार डाला

महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने बताया कि कई वर्षों से पक्ष-विपक्ष को ब्राह्मणों की अनदेखी होने पर ज्ञापन एवं मांग पत्र सौंप चुके हैं लेकिन किसी ने किसी ने भी ब्राह्मणों की मांगों पर गौर नहीं किया। अब अगर ब्राह्मणों की मांगें नहीं मानीं गयीं तो ब्राह्मण समाज आगामी चुनावों का बहिष्कार करेगा। आक्रोश रैली में अल्मोड़ा, रानीखेत, नैनीताल, रामनगर, काशीपुर, दिनेशपुर, बाजपुर, रुद्रपुर, सितारगंज से भी समाज के लोग पहुंचे। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्राी उमेश जोशी, प्रदेश सचिव सुनील बमेटा, रविंद्र श्रोतीया, मोहन कांडपाल, सुशील शर्मा, शंकर पफुलारा, सुशील भट्ट, अमृत पांडे, सुशील शर्मा, नितिन दुर्गापाल, पंकज कौशिक, आरसी त्रिपाठी, महिला प्रदेश अध्यक्ष अमिता लोहनी, सुभाषिनी द्विवेदी, निशा, बेला, हेमा पांडेय, मीरा उनियाल, सुनीता तिवारी, सतीश खुल्बे, बृजेश तिवारी, करुणा शंकर कांडपाल, राजू पाठक, चंद्रकला राय आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

Ad