सावधानः हल्द्वानी में फर्राटा भरने वाले नाबालिगों के पुलिस काट रही है दनादन चालान
हल्द्वानी। नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ नैनीताल पुलिस का अभियान बुधवार तीसरे दिन भी जारी रहा। अभियान के तीसरे दिन भी पुलिस ने ताबड़तोड़ चालान कर कई वाहनों को सीज भी किया गया। साथ ही नाबालिगों के अभिभावकों को थाने बुलाकर उनकी क्लास भी लगाई और सख्त हिदायत भी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निदेश के बाद जनपद पुलिस ने नाबालिग वाहन, चालकों के खिलाफ बीते सोमवार से अभियान शुरूआत की थी। जिसके तहत पूरे जिले में पुलिस ने कुल 49 वाहन के चालान काटे गये जबकि 30 वाहनों को भी सीज किया गया। इसके अलावा 7 उल्लंघनकर्ताओं के कोर्ट के चालान किए गए। इधर एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में स्कूल संचालकों को आदेश दिए जा चुके है कि वह अपने स्कूलों में नाबालिगों बच्चों द्वारा दो पहिया वाहनों पर पाबंदी लगाएं। इसके अलावा पूरे जिले में पुलिस का अभियान जारी है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वह अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न दें।