पानी रे पानी: हल्द्वानी के इस क्षेत्र में खाली बर्तन लेकर सड़क पर उतरी जनता, आरोप, आँखे बंद करे बैठा है जलसंस्थान
हल्द्वानी। राजपुरा क्षेत्र में पीने के पानी का संकट एक बार फिर गहरा गया है। कई दिनों से राजेन्द्र राजपुरा में पेयजल संकट से परेशान मोहल्लेवासियों का गुस्सा आज फूट पड़ा। युवक कांग्रेस के हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू के नेतृव में राजपुरा नाले के पास स्थानीय महिलाओं व पुरुषों ने खाली बर्तनों के साथ जलसंस्थान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर तत्काल पेयजल व्यवस्था ठीक करने की मांग की।
इस मौके साहू ने कहा कि विभाग की लापरवाही के कारण जनता पानी के लिए दर— दर भटक रही है। साहू ने बताया पड़ाव व नाले के आसपास के हिस्सों में काफी दिनों से पेयजल संकट व्याप्त है। शहर मे तामम स्थानों मे लीकेज की वजह से पानी बर्बाद हो रहा है और विभाग आँख बंद करे बैठा है।
प्रदर्शन करने वालों में सरोज गोस्वामी, हेमा देवी,रजनी देवी, रेनू कश्यप, जया आर्या, हैप्पी माहेश्वरी, माही कश्यप व राहुल गोस्वामी समेत दर्जनों लोग शामिल थे।


