जनसंघ से जुड़े वरिष्ठ भाजपाई आडवाणी जी के निधन से शोक की लहर

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:- बेगूसराय, 02 मई (हि.स.)। जनसंघ काल से जुड़े बखरी निवासी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अनिरूद्ध प्रसाद केसरी उर्फ आडवाणी जी सोमवार को पावन गंगा तट सिमरिया घाट पर पंचतत्व में विलीन हो गए।

उनके निधन से संघ परिवार से जुड़े कार्यकर्ताओं में शोक फैल गई है। 88 वर्षीय अनिरुद्ध केसरी पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे।

क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में आडवाणी जी के नाम से लोकप्रिय नेता के अंतिम दर्शन के लिए अंबेडकर चौक स्थित आवास पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। महर्षि मेही के सत्संग परंपरा से जुड़े आडवाणी जी श्रीविश्वबंधु पुस्तकालय के संरक्षण समिति सदस्य, केशरवानी वैश्य समाज के संरक्षण समिति सदस्य सहित सांस्कृतिक संस्था जय सरस्वती संघ में भी महत्त्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके थे।

यह भी पढ़ें 👉  पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में एक और यूट्यूबर गिरफ्तार

केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, राज्यसभा सदस्य प्रो. राकेश सिन्हा, भाजपा मीडिया सेल के प्रदेश संयोजक विधायक कुंदन कुमार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया है। दिवंगत नेता के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र एवं पार्टी का झंडा समर्पित करते हुए भाजपा नेता नगर पार्षद सिधेश आर्य ने कहा कि आडवाणी जी के निधन से पार्टी ने एक समर्पित कार्यकर्ता खोया है, जिसकी भरपाई मुश्किल है।

Ad