हम खुलेआम शस्त्रों की ट्रेनिंग देंगे, देश की अर्थव्यवस्था पर भी कब्ज़ा करेंगे:ज्ञानी हरप्रीत सिंह

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:- अमृतसर। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि आजादी ने सिखों को धार्मिक और राजनीतिक रूप से कमजोर किया है। सिखों को मजबूत होकर देश की इकोनाॅमी में कब्जा करना होगा।

तभी हमारा राज होगा। सिखी के प्रचार के लिए सभी को एकजुट होकर मैदान में उतरना होगा। जत्थेदार ने कहा कि 1947 से ही सिखों को दबाने की नीतियां बन गई थी।सिखों के सामने आज बहुत चुनौतियां खड़ी है, जो हमें धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक तौर पर कमजोर कर रही है। इसी कड़ी में इसाईयत का प्रचार जोर-शोर से हो रहा है। इस पर अंकुश लगाने के लिए एकजुट होकर दोबारा मैदान में डटना होगा। गांव-गांव जाकर सिखी को बुलंद करना होगा। अब एसी कमरों से बाहर निकलने का समय आ गया है। अगर हम धार्मिक रूप से मजबूत नहीं होंगे तो हम आर्थिक रूप से ताकतवर नहीं होंगे। इससे ही राजनीतिक कमजोरी आएगी।

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड को संवैधानिक वैधता दी, इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला खारिज

 

 

राज करने का संकल्प खालसा दोहराता रहेगा। कोई खुली जुबान से राज मांगता है तो कोई दबी जुबान से। सिख संस्थाओं की उन्होंने अपील की कि वह गुरुद्वारों में गतका एकेडमी स्थापित करेंगे। माडर्न शूटिंग रेंज कायम की जाए, इसमें कोई हर्ज नहीं है। हम खुलेआम शस्त्रों की ट्रेनिंग देंगे, लुक छिपकर नहीं देंगे। सिख पार्टियों से अपील की कि हम इकट्ठे होकर चले। सफर बहुत लंबा है, इसके लिए हमें मतभेद भुलाकर चलना होगा। गुरु हमारे साथ है, उनकी आशीष हमारे साथ है। जत्थेदार ने कहा हम सभी मतभेद भुलाकर साथ चले। सभी गुरु के बन जाए, गुरु हमारे साथ है, उनका आशीर्वाद हमारे साथ है।

Ad