मौसम: उत्तराखंड में फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम :- देहरादून। उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के फिर सक्रिय होने के चलते मौसम का मिजाज बदल रहा है मौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में अगले 48 घंटे यानी आज और कल गरज चमक के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है तथा साथ ही 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की भी आशंका है। इसके अलावा राज्य के मैदानी इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे जबकि बारिश की संभावना कम रहेगी मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक राज्य में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ी है जिसके चलते पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड ने रजत जयंती में किया प्रवेश, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य के उत्तरकाशी ,रुद्रप्रयाग , चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों और राज्य के से जनपदों में कहीं कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है जबकि 3500 मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी का अंदेशा है।देहरादून में आज मुख्यतः आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे कुछ स्थानों में गर्जन वाले बादल विकसित होने की संभावना है. वहीं, तापमान की बात करें तो आज देहरादून में अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम तापमान 16°C रहेगा।

Ad